Hardik Pandya shares first practice video after surgery on social media | वनइंडिया हिंदी

2019-11-28 128

India all-rounder Hardik Pandya announced his return to the cricket field in style as he took to Twitter to post a video of him going through the grind This after he underwent surgery on his back in the UK in October Taking to Twitter Pandya wrote Been too long since I have been out there No better feeling than to be back on the field Mumbai Indians retweeted the photo and wrote Getting back to full-fitness The right-handed all-rounder had in October left for the UK to get his back checked by the same doctor who treated him during Indias tour of England in 2018 and the 2019 World Cup.

टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक पांड्या के फिटनेस पर पिछले एक सालो में बहुत सवाल उठे है..पांड्या चोट के कारण पिछले एक साल में कई मैच नहीं खेल पायें है...अब फिर से वो अपने फिटनेस पर बहुत ज्यादा काम कर रहे है...जिसके कारण वो जल्द ही भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं..चोट के कारण फ़िलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं..2018 एशिया कप के बाद पंड्या पीठ में चोट से जूझ रहे थे. जिसके कारण वो कई बार टीम से बाहर हुए हैं...कुछ दिनों पहले उन्होंने उसकी इंग्लैंड में सर्जरी करायी थी..उसकी बाद से वो लगातार अपने फिटनेस पर काम कर रहे है...जिससे वो टीम में अपनी वापसी कर सके...पांड्या ने कुछ दिनों पहले से ही चलना शुरू किया था. जिसके बाद अब जाकर वो दौड़ना भी शुरू कर चुके हैं...जिससे जल्द ही वो भारतीय टीम में अपनी वापसी कर सके...पांड्या ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर वापसी की जानकारी दी है

#HardikPandya #ShivamDube #HardikPandyaVideo